Sunday, August 30, 2020

लखीमपुर कोरोना अपडेट अब तक कुल 2323

अखलाक अहमद खान

लखीमपुर खीरी। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 396 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 14 (आरटी पीसीआर)लैब से पॉजीटिव रिपोर्ट एवं 328  नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी के साथ 65 ( 04 अन्य लैब,02 टुनेट एवं 59 एंटीजन) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज 79 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही एक संक्रमित व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।

तहसील सदर 44संकटा देवी-02

कपूरथला-02अंदेश नगर-01

शिवपुरी बेहजम-01पिनोरा, बेहजम-03जिला कारागार-01

अरविंद नगर कॉलोनी-01

रतसिया-01सुभाष नगर, देवकली रोड-01अर्जुन पुरवा-03

प्रकाश नगर-03मेला मैदान-01

राजगढ़-01वरखेरवा-01

पुलिस लाइन-03काशीनगर-03

गढ़ी मिदानिया-01रेलवे स्टेशन के सामने,पीएनबी-01 नौरंगाबाद-01अटकोहना-01

रामनगर-01पटेल नगर-03

प्यारेपुर-01पिपरिया बाईपास-01

सिविल लाइन-01शिवाला पुरवा-01महाराज नगर-02

हाथीपुर उत्तरी-01हाथीपुर कोठार-01तहसील गोला गोकरण नाथ15गुलाब नगर, बांकेगंज-02अमीर नगर-02

नई बस्ती-01लक्ष्मी नगर कॉलोनी-01पश्चिमी दीक्षिताना-02तीर्थ-01

मुन्नू गंज-01कुमारन टोला-01

बजरिया-01पूर्वी दीक्षिताना-02

रोशन नगर-01तहसील मोहम्मदी : 09बाजार गंज-01

शुक्लापुर-01मोहम्मदी कोतवाली-02बरबर रोड-01

नई बस्ती-01नई बस्ती खखरा-03तहसील धौरहरा : 04

सीएससी धौरहरा-03 ईसानगर-01तहसील मितौली। : 01*छेदियापुर-01तहसील पलिया  : 04*बनकटी-01

बीएचएल चीनी मिल-01

अहिरान प्रथम-02

वही दो संक्रमितो की ट्रेसिंग की जा रही है।अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 2323 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 1492 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल 805 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 26 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...