Sunday, August 30, 2020

सन्नाटे में गुजरा मोहर्रम, चाय तक के लिए तरसे राहगीर


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। पूरे जनपद में कोरोना महामारी की मार,जिला प्रशासन की शख्ती ने नगर की सड़कों को बीरान कर दिया है। मोहर्रम जैसा त्योहार जिसको हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग मनाते हैं। मन्नतों के ताजिये रखकर अपनी मन्नतें पूरी करते हैं। इस बार ताजिये तो ले आये परन्तु उनको दफन कहां करेंगे। पूरी रात पुलिस की गाड़ियों के हार्न तो गूंजते रहे ,परन्तु किसी तजिया दार की धर पकड़ की कोई खबर नहीं है। वैसे तो कई दिनों से पुलिस की शख्ती ने दुकान दारों को आतंकित कर रखा था। परन्तु आज अस्पतालों नर्सिंग होमो, रोड वेज़ बस स्टेशनों के इर्द गिर्द चाय-पान को भी लोग तरस ‌गये।



No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...