Sunday, August 23, 2020

लखीमपुर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 112 संक्रमित

अखलाक अहमद खान

लखीमपुर खीरी। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 179  रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 62   (आरटी पीसीआर)लैब से पॉजीटिव रिपोर्ट एवं 117 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी के साथ 50 ( 07 अन्य लैब, 05 ट्रूनेट एवं 38 एंटीजन) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज 112 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।तहसील सदर : 88 गढ़ी रोड-01लोन पुरवा-01ग़जनीपुर-01अर्जुन पुरवा-03शिव कॉलोनी-01

सिकीटिहा-03फूलबेहड़-02

हाथीपुर उत्तरी-06 गोटियाबाग-06गोकुलपुरी-03

पनगीकला-01पटेलनगर-01

अयोध्यापुरी-01शांतिनगर-03

भुफोरवानाथ-01शमशेरनगर-01

हाथीपुर-03उदयपुर, गोला रोड-09ऑफिसर्स कॉलोनी-01

नईबस्ती-01राजगढ़-01

कृष्णानगर-02मेला मैदान-01

महेवागंज-01हाथीपुर कोठार-01

थरवरनगंज, मेन रोड-02पुलिस  लाइन-01बहादुरनगर-03

संतोष नगर कॉलोनी-02

मोहद्दीपुर, अम्रतागंज-01

काशीनगर-02द्वारिकापुरी-01

शिव कॉलोनी-01भरतपुरी कॉलोनी-01आवास विकास कॉलोनी-01मिश्राना-01

सरनापुरम, गढ़ी रोड-01 रामनगर-01महराजनगर-01

बाजूडीहा,महेवागंज-01रेलवे  कॉलोनी-01देवकली रोड-01

सलेमपुर-02नवजीवन नर्सिंग होम-04सैंधरी-01लालपुर बैरियर-01इमली चौराहा निकट मथुरा भवन के पास-02

गोविंद नगर-01तहसील गोला गोकर्णनाथ : 08*कुमारन टोला-03लम्बा नगर-01

तीरथ-01गुप्ता कॉलोनी-01

ककलापुर-01नगरा भीखमपुर-01तहसील मोहम्मदी  :04गोकन-01

गोलोली रोड-02पूर्वी लखपेड़ा-01तहसील मितौली : 03टेडवा-03 तहसील निघासन : 03रकेहटी-03वही 06 संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेसिंग चल रही है।अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 1716 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 992 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल 703 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 21 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...