Tuesday, August 11, 2020

शेर का शव मिलने से वन विभाग में सनसनी

अखलाक अहमद खान

लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन में अपने नर शेर के शव को बचा रही बाघिन शेरनी ने जटपुरा बीट के गांव हरदुआ के रहने वाले महावीर जो खेत में घास काट रहा था पर छलांग लगादी। महावीर के शोर मचाने पर गांव वाले लाठियां लेकर शोर मचाते हुए‌ मौके पर पहुंचे। शोर की आवाज सुनकर इधर उधर झाड़ियों में बाघिन घुस‌ गई। बाघिन की तलाश करने पर एक‌ नर बाघ का शव पड़ा मिला। समझा जाता है नर बाघ के शव को बचाने के लिए बाघिन बाग के पास बैठी थी। गांव वालों ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी‌ । वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। शव देख कर ‌वन अधिकारी बता‌ रहे हैं कि बाघ की मौत कई दिन पूर्व हो चुकी थी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...