Tuesday, August 25, 2020

लखीमपुर कोरोना अपडेट

 लखीमपुर खीरी । विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 258 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 35 (आरटी पीसीआर)लैब से पॉजीटिव रिपोर्ट एवं 223 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी के साथ 46 ( 03 अन्य लैब एवं 43 एंटीजन) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज 81 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

तहसील लखीमपुर सदर 50

जिला कारागार-03बनिका फार्म, ओयल-01काली पोखर-01

पनोरा, ओयल-05ठाठेरन टोला ओयल-01कमलापुर, उदयपुर-01ईदगाह-03

राजगढ़-07कपूरथला-01

पुलिस लाइन-02बरखेरवा-03

भरत पुरी-01हाथीपुर-01

शिव कॉलोनी-02रामापुर-03

महेवागंज-01थरवरनगंज-01

लक्ष्मी देवी कॉलोनी, गढ़ी रोड-01मोती नगर-02

पटेल नगर-03छाउछ-01

लघुचा-01शांति नगर-02

बेलिहा तारन-01साड़ीनामा-01

लालपुर-01तहसील गोला गोकरननाथ :02ऊंची भूड-02

तहसील मोहम्मदी :01पूर्वी लखपेड़ा-01तहसील पलिया :07 बाजार द्वितीय-01

बजाज चीनी मिल पलिया-02

एकराम नगर-01चंदन चौकी-01

पटिहन रोड-01रंगरेजान-01

अहिरान-02तहसील निघासन : 02पीएचसी तिकुनिया-01

कोललारी-01तहसील मितोली : 02टेडवा-02वही 17 संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेसिंग चल रही है।अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 1911 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 1114 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल 776 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 21 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...