Thursday, August 20, 2020

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह बीती रात्रि पुलिस की सक्रियता, मुस्तैदी एवं रेस्पॉन्स टाइम का किया औचक निरीक्षण

चौकी प्रभारी व सिपाहियों को मिला पुरस्कार

अखलाक अहमद खान 

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने  पुलिस की सक्रियता, मुस्तैदी, कार्यकुशलता व रेसपोन्स टाइम का मुल्यांकन करने के उद्देश्य से बीती रात्रि डायल 112 पर एक काल्पनिक सूचना दी कि 02 मोटरसाइकिल सवार 04 बदमाश एक दम्पत्ति से चेन लूटकर भाग गये हैं। तथा पुलिस कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सघन चेकिंग व बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। तत्पश्चात स्वंय भी पुलिस की मुस्तैदी व कार्यकुशलता का रियलिटी चेक करने के उद्देश्य से मोटर साइकिल पर सवार होकर शहर क्षेत्र में भ्रमण पर निकले। इस दौरान कोतवाली सदर की पुलिस चौकी राजापुर क्षेत्र के अन्तर्गत नहर पटरी के निकट चेकिंग कर रहे चौकी प्रभारी राजापुर  अरविन्द कुमार शुक्ला, आरक्षी शत्रुघन दुबे एवं होमगार्ड भारत वर्मा चेकिंग कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक को रोक लिया। चौकी राजापुर पुलिस की सक्रियता, मुस्तैदी व कार्य कुशलता को पुलिस मुखिया ने  प्रशंसा की और उत्साहवर्धन हेतु 1500/- रुपए चौकी प्रभारी को व 1000-1000 रुपये का नकद पुरस्कार सिपाहियों को ‌दिया । यही नहीं शहर क्षेत्र के अन्य स्थानो पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने के पर  सम्बन्धित पुलिस कर्मियो से स्पष्टीकरण तलब किया है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...