डॉ अजय शुक्ला
लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज में देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ झण्डारोहण कर मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक बाबू के.जी.सिंह के साथ आर्यकुल के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ झण्डारोहण किया।
कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि महर्षि श्री अरविन्द एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी, महान् स्वतंत्रता सेनानी, कवि, प्रकांड विद्वान, योगी और महान दार्शनिक थे। उन्होंने अपना जीवन भारत को आजादी दिलाने, नये मानव का निर्माण और पृथ्वी पर जीवन के विकास की दिशा में समर्पित कर दिया। इसलिए हमें इनके जीवन दर्शन के सीखने की आवश्यकता है। श्री अरविन्द का देश के प्रति यह योगदान सदैव सदियों तक याद किया जायेगा।प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने इस कोरोना काल में आयी आपदा को अवसर में बदलना के संकल्प को पूरा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में हमारे छात्र—छात्राओं को इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके साथ जीने और लड़ने क्षमता को विकसित करना है। शिक्षा क्षेत्र के जुड़े लोगों को इस अवसर का लाभ लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।
देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर आर्यकुल कैम्पस में दिव्या प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधन से प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण प्रकृति की सुदंरता को बढ़ता है इसलिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ देकर ही जाना चाहिए। उन्होंने कालेज के शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने घर के आस पास भी अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में आर्यकुल के संस्थापक बाबू के.जी.सिंह के साथ प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह, ग्रुप कुलसचिव सुदेश तिवारी, प्रो.एम.के.अग्रवाल, डॉ.अंकित सेठ, आदित्य सिंह, बाल कृष्ण सिंह, स्वाति सिंह, संचालिक मिश्रा, बाबुल कुमारी, रश्मि, दीपिका कुमारी, अब्दुल रब खान, वीनीत दीक्षित, स्वाती रानी, प्रणव पाण्डेय, कुलसचिव हर्ष नारायण सिंह, मैनेजर कैम्पस नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रेस और मीडिया विभाग से प्रिया गौड़ तथा आरती भट्ट ने सहयोग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एच.आर. हेड एन.कुमारी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please share your views