Monday, August 24, 2020

पलिया बजाज चीनी मिल में सभी कर्मी निकले निगेटिव

अखलाक अहमद खान

लखीमपुर / पलिया खीरी। बजाज हिंदुस्तान शुगर लि०चीनी मिल में रैपिड कोविड-19 टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान मिल के ३५ कर्मचारीयों व अधिकारियों ने परीक्षण कराया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गई। चीनी मिल कैम्पस में स्थित बजाज पब्लिक स्कूल परिसर में प्रातः११ बजे से तीन बजे तक जांच हुई । लखीमपुर से आये डाक्टर नशरत अली, लैब टेक्नीशियन शिव पांडेय,सोनी, गुफरान, शर्मा एवं चीनी मिल के डाक्टर मयंक गुप्ता व लालता प्रसाद की टीम ने सभी की जांच की और आवश्यक सलाह ‌दी। जांच में सभी निगेटिव पाये गये। चीनी मिल के हेड प्रदीप कुमार सालार ने इस दौरान कहा सभी कर्म चारी अपना व अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। समय समय‌ पर अपना कोविड-19 का टेस्ट कराते रहें। तथा मास्क लगाने व  सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मिल के सभी गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कराई जा रही है। सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सेनीटाइज कराया जा रहा है ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...