Thursday, October 1, 2020

जिला महिला चिकित्सालय में कोविड संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म

सतर्कता और सावधानी के साथ संक्रमित महिला का किया गया सीजर ऑपरेशन, दिया कन्या को जन्म

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। बुधवार का दिन जनपद खीरी के लिए अद्भुत रहा। डीएम और सीएमओ के साहसिक एवं त्वरित निर्णय से एक कोविड संक्रमित महिला ने जिला महिला चिकित्सालय में सीजर ऑपरेशन के उपरांत रात्रि 8 बजकर 51 मिनट पर एक कन्या को जन्म दिया। जिला मुख्यालय पर एक गर्भवती महिला जो प्रसव का समय नजदीक आते ही कोविड संक्रमित हो गयी, उस महिला का गर्भावस्था के दौरान इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। प्रसव का समय आते ही इसके संक्रमित होने पर सभी ने उसका प्रसव  कराने पर हाथ खड़े कर दिए। इस बात की भनक जैसे ही खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को लगी। उन्होंने तुरंत सीएमओ के साथ उक्त किशोरी के प्रसव कराने को लेकर रणनीति तय की। डीएम का निर्देश मिलते ही सीएमओ मनोज अग्रवाल ने तय रणनीति के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नसरीन रसूल ने तैयारियां शुरू कर दी। फिर क्या था जिला महिला चिकित्सालय में सतर्कता और सावधानी को रखते हुए ऑपरेशन थिएटर में सीजर ऑपरेशन के माध्यम से उसका सकुशल प्रसव कराया गया। प्रसव के दौरान उक्त महिला ने एक कन्या को जन्म दिया। जो स्वस्थ पैदा हुई। बताते चलें कि उक्त महिला का प्रसव जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सक डॉक्टर सुषमा ( सर्जन), एनएथेटिस्ट डॉ एस के मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० अजय, स्टाफ नर्स मीरा जैदी, टेक्नीशियन संजय सिंह सहित उनकी पूरी टीम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उक्त महिला का प्रसव कराया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...