Sunday, May 9, 2021

कोविड-19 से छात्र/छात्राओं में बढ़ते अवसाद और तनाव को दूर करने के लिए शिया पी0 जी0 कालेज में 10 मई से विशेष अभियान


लखनऊ़: 
  कोविड-19 कोरोना वायरस हमारी जिंदगी को कई तरीके से प्रभावित कर रहा है, जिसमें मानसिक अवसाद, तनाव, नींद न आना भी शामिल है। कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ ने 10 मई से आॅनलाइन विशेष अभियान आयोजित किया है। इस अभियान के संयोजक डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत 10 मई से 17 मई तक प्रतिदिन 08 से 9 बजे तक आॅनलाइन योग शिविर का आयोजन होगा, इस योग शिविर के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। इस शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक छात्र/छात्राएं व अभिभावक शामिल रहेंगे। इस अभियान के अन्तर्गत योग शिविर के अलावा प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डाॅ0 असद अब्बास की 12 मई, 2021 को दोपहर 3 बजे से आॅनलाइन ओ0पी0डी0 आयोजित की जाएगी जिसमें लोग स्वास्थ्य सम्बन्धी सवाल और उसके हल पूछ सकते हैं। इसके अलावा 11 मई 2021 को मनोवैज्ञानिक डाॅ0 कुमुद श्रीवास्तव का विशेष सत्र आयोजित होगा जिसमें वो छात्र/छात्राओं को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए अपनाये जाने वाले तरीकों पर व्याख्यान देंगी। इसके साथ-साथ शनिवार व रविवार को शायं 5ः00 बजे से विशेष आॅनलाइन ओ0पी0डी0 आयोजित होगी जिसमें कनाडा के प्रसिद्ध चिकित्सक डा0 तक़ी आब्दी कोविड से इलाज के सम्बन्ध में विशेष व्याख्यान, सलाह और इलाज बताएंगे। डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने बताया कि 10 दिन तक चलने वाला यह पूरा अभियान जूम मीटिंग एप के साथ-साथ शिया पी0 जी0 कालेज के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/206337736596974/  पर भी लाइव रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...