HTML क्या है?
1.
HTML (Hyper Text Markup Language) एक भाषा है
जिसके जरिये हम Web-Browser को समझाते हैं कि हमारे Webpage
के Information
( text, images आदि) को User के Screen पर कैसे Display
किया
जाये।
2.
हमारे पेज का Layout कैसा
होगा ये भी हम HTML के Code से ही Browser
को
बताते हैं।
3.
बिना HTML Code के कोई भी
वेबपेज Design नही किया जा सकता इस समय जिस पेज को आप अपनी Screen
पर
देख रहें है इसे भी बनाने के लिये HTML Language का Use किया
गया है।
4.
HTML File का Extension .html होता
है।
HTML Tools
HTML में Code लिखने और Run
करने
के लिये कुछ Basic Tools की जरूरत होती है जो लगभग सारे Computers
में
पहले से ही Installed होते हैं |
इसके लिये mainly दो प्रकार के
टूल्स की जरूरत पडती है:
Text Editor (जैसे Notepad, Notepad++,
Dreamweaver, Coffee Cup आदि)
Web Browser (जैसे Internet Explorer, Google
Chrome, Firefox, Safari, Opera आदि)
Text Editor हम Use करेंगे Code लिखने के लिये और Browser में हम बनाये गये HTML File को Run करेंगे।अगर आपके पास Windows System है तो Notepad और Internet Explorer पहले से ही आपके कम्प्यूटर में Installed होंगे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views