Friday, November 23, 2018

Role of Internet as a tool of Communication in hindi

संचार साधन के रूप में इन्टरनेट 

कम्युनिकेशन (Communication)- वर्तमान में इंटरनेट के उपयोग से तुरंत मैसेजिंग और सोशल मीडिया ( Social Networking Sites ) के द्वारा कम्युनिकेशन करना आसान हो गया है।
शोध (Research)- आज शोध विषय के लिए हजारों जानकारियाँ 'इंटरनेट' के द्वारा ही उपलब्ध हो सकी है।
शिक्षा (Education)- इंटरनेट लर्निंग के माध्यम से आज हम लोग घर बैठे ही शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
वित्तीय लेन-देन (Financial Transaction)- इंटरनेट ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्रणाली को विकसित किया है। जिससे आप अपने बैंक खाते से पूरे विश्व में Money Transfer कर सकते है इससे समय की बचत होती है।
रियल टाइम अपडेट- इंटरनेट आपको दुनिया की अनेक ताजा जानकारियों से अवगत करवाता है। इंटरनेट 24 घंटे अपडेट समाचार लोगों तक पहुँचाता है।
आप इंटरनेट से जुड़कर व्यापार, खेल, राजनीती, मनोरंजन और कई सामाजिक मुद्दो से सम्बंधित सूचनाए प्राप्त कर सकते है।
इंटरनेट के द्वारा आप ई-कॉमर्स का उपयोग करके ऑनलाइन शौपिंग, ऑनलाइन सर्विसेज, ई-टिकिट, ऑनलाइन रिचार्ज आदि सभी काम कर सकते है।
आज इंटरनेट से कोई भी सूचना जैसे मैसेज, ऑडियो, विडियो, डॉक्यूमेंट को हम ई-मैल, फैक्स, Whatsapp, Facebook, Twitter के जरिये भेज सकते है।
इंटरनेट के उपयोग से कोई भी सूचना को आप Google पर Search व डाउनलोड कर सकते है। लाइव विडियो कालिंग और लाइव प्रोग्राम को देख सकते है।
इंटरनेट पर आप कोई भी डाटा संचित (Store ) कर सकते है, सरकार अपनी योजनाओं को इसके द्वारा लोगों तक पहुंचाती है।  

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...