Friday, November 23, 2018

इन्टरनेट प्रशासन और आई ई टी एफ

Internet Governance: Internet Engineering Task Force

न तो कोई एक व्यक्ति, कंपनी, संगठन या सरकार इंटरनेट को चलाता है बल्कि यह एक विश्व स्तर पर बटा हुआ नेटवर्क है जिसमे कई आपसी मेल से जुड़े खुद से चलने वाला नेटवर्क शामिल हैं| यह प्रत्येक संविधान नेटवर्क व्यवस्था और इस पर लागु होने वाले नीतियों वाले central governing body के बिना खुद को संचालित करती है अपने हकूमत को परस्पर स्वशासी समूहों में से एक विकेन्द्रीकृत और अंतरराष्ट्रीय बहु शेयरधारक नेटवर्क के निजी क्षेत्र, सरकारी, शैक्षिक और अनुसंधान समुदायों और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के द्वारा आयोजित किया जाता है| वे अपने अच्छे किरदार से shared policies और standards को कायम करने के लिए साथ में मिलकर काम करते हैं जो इंटरनेट की वैश्विक परस्पर कार्यक्षमता को सार्वजनिक भलाई के लिए कायम रखता है
इंटरनेट शासी निकाय:

1. इंटरनेट सोसाइटी (ISOC)

इंटरनेट सोसाइटी (ISOC) एक वैश्विक गैर लाभकारी, सबब संचालित संस्था है जो इंटरनेट की भलाई से संबंधित कई विषयों पर केंद्रित है जिसमे नीति, प्रशासन, मानकों, प्रौद्योगिकी, और विकास भी शामिल है| हर किसी के लिए एक भरोसेमंद, टिकाऊ इंटरनेट आज और आने वाले कल के कामयाबी के लिए हौसला अफजाई का काम करता है|

2. इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड (IAB)

Internet Architecture Board इंटरनेट के तकनीकी विकास का इंटरनेट सोसाइटी रक्षक है| IAB इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फोर्स (IETF) की देखभाल करती है, जो TCP/IP की तरक्क़ी, और इंटरनेट रिसर्च टास्क फ़ोर्स(IRTF) की रक्षा करती है, जो की नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर काम करती है|

3. इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फ़ोर्स (IETF)

Internet Architecture Force एक आधार है जो आला दर्जे के इंटरनेट ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल को परिभाषित करता है जैसे की TCP/IP, IETF कि देखभाल इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड (IAB) के द्वारा की जाती है| IETF के सदस्यों को इंटरनेट सोसाइटी के द्वारा व्यक्तिगत और संगठन सदस्यता में बाटे गयें हैं| standards को request for comments (RFCs) के अंदाज़ में दर्शाया गया है|
IETF भी कुछ समूहों में बंटा होता है IETF इंटरनेट से रिलेटेड शार्ट टर्म इंजीनियरिंग (short term engineering) पर काम करती है IETF के प्रत्येक समूह को इंटरनेट इंजीनियरिंग स्टीयरिंग ग्रुप (internet engineering steering group IESG) कहा जाता है IEFT के लगभग 70 IESG है। IESG निम्नलिखित सब्जेक्ट पर काम करती है

  • नए एप्लीकेशन
  • यूजर इनफार्मेशन
  • ओ.एस.आई इंटीग्रेशन
  • इंटरनेट रूटिंग एंड एड्रेसिंग
  • सिक्योरिटी
  • नेटवर्क मैनजमेंट
  • स्टैण्डर्ड

4. इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE)

इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE) दुनिया की सबसे बड़ी मशहुर तकनीकी पेशेवर समाज है जो तरक्क़ी को बढ़ावा देने के साथ-साथ इलेक्ट्रो प्रौद्योगिकी के उपयोग और मानवता की भलाई के लिए संबद्ध विज्ञान, पेशे की उन्नति, और हमारे सदस्यों की खुशहाली को बढ़ावा देती है| IEEE Standards के विकास का हर तरह से देखभाल करती है जो प्रायः राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय standards होते हैं|

5. इंटरनेट रिसर्च टास्क फोर्स (IRTF)

IRTF इंटरनेट सोसाइटी की एक गतिविधि है जिसके पास अनुसंधान दिशानिर्देश अल्पकालिक और लंबे समय तक इंटरनेट प्रोटोकॉल, उपयोग, इंटरनेट की बनावट और टैक्नोलॉजी शामिल है|

6. इंटरनेट असाइन्ड नंबर्स अथॉरिटी (IANA)

इंटरनेट असाइन्ड नंबर्स अथॉरिटी (IANA) इंटरनेट कारपोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) के तहत एक संस्था है, यह किसी भी रजिस्ट्री के "अद्वितीय मानकों और प्रोटोकॉल मूल्यों" इंटरनेट आपरेशन के लिए जिम्मेदार है, जो दुनियावी IP Address का निर्धारण, स्वचलित प्रणाली संख्या का निर्धारण, डोमेन नेम सिस्टम (DNS) के रूट जोन मैनेजमेंट में, मीडिया के प्रकार और दूसरे प्रतीक और संख्या से सम्बंधित इंटरनेट प्रोटोकॉल की देख रेख करता है|

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...