Wednesday, February 13, 2019

डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज में आयोजित अन्तरमहाविद्यालयीय बौद्धिक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘‘अभिव्यक्ति-2019‘ में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

लखनऊ। डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज में दिनॅाक 12 फरवरी से 14 फरवरी 2019 को आयोजित
अन्तरमहाविद्यालयीय बौद्धिक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता
‘‘अभिव्यक्ति-2019‘‘ के दूसरे दिन तत्क्षणवाक्, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन,
मेंहदी, निबन्ध, एकल गान तथा समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक में विभिन्न महाविद्यालयों की 08 टीमों ने ज्वलंत सामाजिक
मुद्दों की सजीव प्रस्तुति की।
गुरूनानक गल्र्स डिग्री कालेज ने
‘अन्धविश्वास और बेरोजगारी‘ तथा डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज ने ‘ट्रान्सजेन्डर‘
व ‘बच्चे और अभिभावक-जेनरेशन गैप‘ के मुद्दे पर अपने अभिनय को प्रस्तुत
किया। जे0एन0पी0जी0 कालेज के दल ने ‘मानव तस्करी‘ विषय को सजीव प्रस्तुत
किया। कृष्णा देवी गल्र्स कालेज की टीम ने ‘मित्रता एवं आतंकवाद‘ विषय पर
अपनी प्रस्तुती दी। ए0पी0सेन कालेज की टीम ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ‘ तथा
बी0एस0एन0वी0 कालेज की टीम ने ‘युवा भारत समर्थ भारत‘ विषय की मनमोहक
प्रस्तुती दी। वाह्य निर्णायक नाटककार ऋषि श्रीवास्तव के अनुसार
विद्यार्थियों ने जैसे सवाल उठाए उनमें बहुत खास सवाल आज की सच्चाई से
जुड़े हैं। लड़कियों को घर से निकलने पर पग-पग पर विभेदीकरण का सामना करना
पड़ रहा है। लड़कियों की स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले आज हिंसा का शिकार
हो रहे हैं। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में गुरूनानक कालेज ने प्रथम,
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज ने द्वितीय तथा ए0पी0सेन कालेज ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया।
‘आर्थिक आधार पर आरक्षण की प्रासंगिकता‘ विषय पर आयोजित निबन्ध
प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। विभिन्न महाविद्यालयों
के विद्यार्थियों ने विषय की व्यापकता के अनुरूप आर्थिक, राजनीतिक तथा
सामाजिक पहलुओं को रेखांकित करते हुये अपने विचार लिपिबद्ध किये। निबंध
प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की अनामिका
सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के राकेश सोनकर
ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा करामत हुसैन गल्र्स पी0जी0 कालेज की
पुष्पलता सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भारत में मेंहदी का कला एवं संस्कृति की दृष्टि से विशिष्ट स्थान है।
साज-श्रृंगार के साथ-साथ मेंहदी शनैः शनैः आचार व्यवहार से भी जुड़ गयी।
आलस्य पर प्रहार करते हुए चुटकले और मुहावरे भी बने। वर्तमान परिवेश में
मेंहदी कला के साथ-साथ रोजगार कौशल के रूप में भी स्थापित होती जा रही
है। 16 छात्राओं ने प्रतियोगिता में ‘प्रकृति चित्रण‘ थीम पर अपनी कला का
प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरूनानक कालेज की मोहिनी
कन्नौजिया ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज की
वैशाली ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान मुमताज कालेज की सादिया उमम को
प्राप्त हुआ।
तत्क्षणवाक् प्रतियोगिता में डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज की कृति सरन ने प्रथम
स्थान प्राप्त किया। संस्कृत पाठशाला कालेज की प्राची अग्रवाल ने द्वितीय
स्थान प्राप्त किया। इग्नू के वरूण मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
‘महिला सशक्तीकरण तथा पर्यावरण संरक्षण‘ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के मो0 खालिद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशु
पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जे0एन0पी0जी0 कालेज के अर्पित
गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकलगान प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 15 प्रतिभागियों ने
अपनी प्रस्तुति दी। डी0ए0वी0 कालेज के निशान्त शर्मा ने ‘ऐसा देश है
मेरा‘ गाने पर प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। ए0पी0सेन
कालेज की कु0 ज्योति ने ‘पिया बावरी‘ गाना गाकर द्वितीय पुरस्कार तथा
ए0पी0सेन कालेज की ही कु0 दिव्या ने ‘पिया मोरा मिलेया‘ की प्रस्तुति पर
तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
समूहगान प्रतियोगिता में महाविद्यालयों की 6 टीमों ने भाग लिया। ए0पी0सेन
कालेज ने ‘छाप तिलक मोहे लीने......‘ सुफियाना कलाम प्रस्तुत किया।
जे0एन0पी0जी0 कालेज ने ‘तेरी रहमतों का दरिया‘ कव्वाली प्रस्तुत की।
डी0ए0वी0 कालेज के छात्र-छात्राओं ने ‘तारे जम़ी पर‘ की मोहक प्रस्तुति
दी। कृष्णा देवी गल्र्स कालेज ने देशप्रेम का गीत प्रस्तुत किया वहीं
बी0एस0एन0वी0 ने ‘दमादम मस्त कलन्दर‘ की शानदार प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के सांस्कृतिक सत्र का शुभारम्भ दिनाॅक 14 फरवरी को प्रातः
10.30 बजे होगा। पुरस्कार वितरण सत्र अपराह्न 03ः00 बजे होगा जिसके जिसकी
मुख्य अतिथि मान0 प्रो0 रीता बहुगणा जोशी, महिला तथा बाल कल्याण एवं
पर्यटन मंत्री उ0प्र0 होंगी तथा विशिष्ट अतिथि डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी,
नगर आयुक्त लखनऊ होंगे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...