- कैशियर के अभद्रतापूर्ण व्यवहार से खाता धारकों में रोष व्याप्त
हरदोई (गोपामऊ)। नगर की भारतीय स्टेट बैंक आये दिन चर्चा का विषय बनी रहती है। अगर लोगों की माने तो इसका मुख्य कारण यहाँ पर तैनात कैशियर हैं। दो दिन पूर्व शाखा प्रबंधक द्वारा गोपामऊ भारतीय स्टेट बैंक का विलय पिहानी शाखा में किये जाने की सूचना लगा दी, जिसके चलते यहां के ग्राहकों में अफरा तफरी मच गयी। कस्बे के खाताधारको ने नगरपंचायत अध्यक्ष परवीन खान से बैंक के चले जाने से होने वाली समस्या बताई ।
अध्यक्ष प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने खाताधारकों की समस्या के समाधान हेतु बैंक प्रबंधक को ज्ञापन देकर कहा कि बैंक शाखा का विलय के बजाए समस्या का समाधान किया जाना बैंक के लिए भी अच्छा होगा खाता धारक भी आसानी से लेनदेन कर सके। नदवी कैशियर की अभद्रतापूर्ण कार्य शैली से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। अभी तक सुनवाही नही हुई। बैंक से पैसा निकालने आई महिला खाता धारक रामश्री ने बताया खातें से पैसा निकलना था कैशियर ने पैसा नही दिया।चंद्र रस्तोगी, शिव ओम ने बताया कि कैशियर छोटे नोट नही जमा करते हैं। कैशियर की इन हरकतों से दुकान दार परेशान हैं। इसके अलावा तामीर ट्रेडर्स, अनीस सीमेंट स्टोर व अपना पेट्रोल पम्प ने उच्चाधिकारियों से लिखित में शिकायत की लेकिन उसका भी कोई प्रभाव नज़र नहीं आया। उन लोगों ने कहा कि प्रबंधन समिति एक कैशियर को न हटाने के बजाए बैंक को ही हटाया जा रहा है।
बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक लगभग 3600000 छत्तीस लाख रुपये के घाटे में चल रही है इसी कारण उच्चाधिकारियों द्वारा ये फैसला लिया जारहा है। ऐसा क्यों हुआ इसकी जानकारी भी उच्चाधिकारी ही दे सकते हैं। फोन पर हुई बात में क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मंडल ने कहा जाँच कर समस्या का समाधान किया जाएगा। उधर भूमि स्वामी सोमनाथ का कहना है,कि बैंक ने उससे बीस वर्ष का अनुबंध कराया था।जिसके चलते उसने मानक के अनुसार अपनी हैसियत से ज़यादा पैसा लगाकर बिल्डिंग बनवाई थी। सोमनाथ अपने आवास पर ही नज़रबंद बैठा है।
No comments:
Post a Comment
Please share your views