Thursday, February 14, 2019

नगर की सुन्दरता के लिए चैराहों एवं पार्को का सुन्दरीकरण होना अवश्यक- जिलाधिकारी

  • साफ-सफाई से लेकर चैराहों और पार्को और सुन्दर बनाया जायेगा- सुख सागर मिश्रा
मुईज़ सागरी
हरदोई। नगर पालिका परिषद हरदोई की ओर से स्वर्ण जयन्ती चैराहा (डी0एम0चैराहा) पर लगवाये गये अशोक स्तम्भ का लोकापर्ण देर सायं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पूजन करने के उपरान्त फीता काट कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की सुन्दरता के लिए चैराहों एवं पार्को का सुन्दरीकरण होना अति अवश्यक है और इसी को ध्यान में रखते हुए नगर के चैराहों व पार्को को अच्छा बनाया जा रहा है।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुख सागर मिश्रा ने कहा कि नगर की साफ-सफाई से लेकर चैराहों और पार्को और सुन्दर बनाया जायेगा तथा लोगों से चैराहों व पार्को को साफ रखने की अपील भी की जा रही हैं। अधिशासी अधिकारी जी0 लाल ने लोकापर्ण के अवसर पर जिलाधिकारी, अध्यक्ष, सभासदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...