Tuesday, February 12, 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन प्रस्तुत करें कृषक: तहसीलदार

ह्श्मे आलम 
मेरठ तहसीलदार मेरठ ने समस्त कृषकों को सूचित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र कृषक को 2,000/- रूपये प्रति किश्त के माध्यम से तीन किश्तों में 6,000/- रूपये वार्षिक का भुगतान किया जायेगा।
उन्होंने सूचित किया कि सभी पात्र कृषकों के लिये दिनांक 13-02-2019 से 16-02-2019 तक प्रात: 10.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक तहसील मुख्यालय पर शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो कृषक जिनके परिवार (पति-पत्नि एवं नाबालिग बच्चे) के पास उत्तर प्रदेश में 02 हेक्टेयर अर्थात् 05 एकड़ से कम भूमि है, केन्द्र व राज्य सरकार में सरकारी सेवारत कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर) न हो, केन्द्र व राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी मासिक पेंशन दस हजार रूपये से अधिक न हो, आयकरदाता न हो, भारत में किसी भी संवैधानिक पद पर आसीन न हो व पेशेवर चिकित्सक/इंजीनियर/एडवोकेट/ सी00 इत्यादि न हो अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
कृषकों को अपने आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक के बचत खाता संख्या व आईएफएससी कोड सहित पासबुक की छायाप्रति, खतौनी खाते की छायाप्रति, पेशेवर चिकित्सक/इंजीनियर/एडवोकेट/ सी00 इत्यादि न होने का शपथ पत्र आदि अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...