एडीएम सिटी की
अध्यक्षता में सम्पन्न हुई व्यापार बन्धु की बैठक
ह्श्मे आलम
मेरठ। बचत भवन में व्यापार बन्धु की बैठक की अध्यक्षता
करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर मुकेश चन्द्र ने कहा कि व्यापारियों व आमजन को सुरक्षा
प्रदान करना प्रशासन का दायित्व है जिससे व्यापारी बाजारों में सुरक्षा का भाव
रखकर अपना व्यापार सम्पन्न कर सके इस अवसर
पर कुल 11 प्रकरण प्रस्तुत किये
गये।
व्यापार बन्धु की बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर
मुकेश चन्द्र ने कहा कि मवाना में भारी वाहनों व गन्ने से भरे ट्रकों द्वारा जाम
की स्थिति अक्सर होने के लिये नगर पालिका व सीओ मवाना के आपसी समन्वय से इसका
निदान करायें तथा दिन में ऐसे भारी वाहनों का वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्जन
सुनिश्चित करें। उन्होंने मवाना में पुरानी सब्जी मण्डी में अतिक्रमण हटाने के लिये
भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय इण्टर कॉलिज बेगमपुल रोड
तिराहे से आरजी कॉलिज रोड शिव चौक तक असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाले
छेड़छाड़ आदि व जीआईसी गेट के पास पुलिस बूथ बनाकर पिकेट की व्यवस्था करने के
सम्बंध में पुलिस उपाधीक्षक को इसका निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था कराने के लिये
कहा गया।
अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि मंगल पाण्डे
नगर स्थित वाणिज्य कर भवन में नई लिफ्ट लगाने के लिये कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर
प्रदेश द्वारा बजट आवंटित किया गया है एडीएम
सिटी ने तेजगढ़ी चौराहे के निकट बी0एस0एन0एल0 कार्यालय के पास निर्मित
तिकोने पार्क के चारों ओर बाउन्ड्री वाल पर कुछ लोगों गोबर डालते हैं जिसपर
प्राथमिकता से कार्रवाई के लिये नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने
खैरनगर बाजार में सड़क निर्माण के कार्य को भ्रमण कर शीघ्र पूर्ण कराने के लिये
अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर
संयुक्त उपायुक्त वाणिज्य कर विवेक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 गजेन्द्र सिंह,
यातायात पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक राम अर्ज, एमडीए, नगर निगम,
फायर ब्रिगेड सहित संयुक्त व्यापार संघ
महामंत्री अरूण वशिष्ठ, व्यापारी अकरम
गाजी, विष्णुदत्त पाराशर एवं
अन्य अधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views