Thursday, February 21, 2019

शौचालय के नाम पर लाखों का हुआ घोटाला, कार्रवाई के निर्देश

  • विकासखंड के दर्जनों गांव में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से चल रहा घोटाला

बिपिन मिश्रा & समीर सैनी 
मोहम्मदी-खीरी। विकास खंड मोहम्मदी के एक गांव में शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जांच करने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।
  सरकार स्वच्छता और शौचालय के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर रही है। वहीं ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर लाखों का वारा-न्यारा करते नजर आ रहे हैं। ऐसा एक मामला मोहम्मदी विकासखंड के गांव गोकन में प्रकाश में आया है। जिसकी जांच विकास खंड अधिकारी एके सिंह ने की है, जिसमें उन्होंने बताया कि 43 शौचालय के नाम पर 516000 प्रधान और सचिव ने फर्जी तरीके से निकाल लिए। जिसमें जांच करने पर सारे तथ्य सही पाए गए। उसी आधार पर ग्राम प्रधान और सचिव आशुतोष अवस्थी के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया है।
 गौरतलब यह गांव में जब इसकी जांच कराई गई तो लाखों का घोटाला सामने आया है। इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतें हैं, जहां पर प्रधान और सचिव मिलकर शौचालयों के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। देखना है कि खंड विकास अधिकारी की जांच में मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय दर्जनों ग्राम प्रधानों की धड़कने बढ़ी सी नजर आ रही हैं। कार्रवाई को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव में खलबली भी मची है।
यह भी पढ़े 
बार एसोसिएशन मोहम्मदी चुनाव: अवधेश को हराकर प्रद्युम्न ने अध्यक्ष की सीट पर जमाया कब्जा

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...