Friday, February 22, 2019

अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं जाएगा बख्शा : संजय त्यागी

  • निघासन के नवागत कोतवाल ने पत्रकारों से की मुलाकात, मांगा सहयोग

बिपिन मिश्रा 
लखीमपुर-खीरी। ग्यारह माह से तैनात कोतवाल दीपक शुक्ल का चार दिन पहले निघासन के लिये स्थानान्तरण कर दिया गया था। उसके स्थान पर निघासन के कोतवाल संजय त्यागी को पलिया कोतवाली की एसपी ने कमान सौंपी गई। शुक्रवार को कोतवाल संजय त्यागी से प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इण्डिया के पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान कोतवाल ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। कोतवाल ने पत्रकारों से भी सहयोग की बात कही।
कोतवाली में प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इण्डिया के तहसील अध्यक्ष धीरज गुप्ता की अगुवाई में पत्रकारों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कोतवाल संजय त्यागी ने क्राइम, मादक पद्वाथों की तस्करी, कच्ची शराब व जाम आदि समस्याओं पर वार्ता की। इसके अलावा शीबू हत्याकांड पर उन्होंने बताया कि पुलिस वारदात खुलासे के नजदीक पहुंच चुकी है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बैठक के दौरान प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के हरीश श्रीवास्तव, महबूब आलम, धीरज गुप्ता, नवीन अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, जुबेर आलम, गुड्डू सिद्दीकी, रजत मिश्रा, राजीव गुप्ता, रिंकू गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...