Saturday, February 2, 2019

कांस्टेबिल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

विपिन मिश्रा/जनमाध्यम ब्यूरो
लखीमपुर-खीरी। थाना मैलानी क्षेत्र के अन्तर्गत डायल 100 में तैनात कांस्टेबिल ने संदिग्ध परिस्थितियांे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मैलानी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।फिलहाल मामले की जांच जारी है।
  मैलानी थाना के बांकेगंज चैकी क्षेत्र में डायल 100 बाइक 3243 पर तैनात एक सिपाही ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम सिकंदर अली (26) था जो पीलीभीत जिले के जहानाबाद का रहने वाला था। कांस्टेबल ने गले में फांसी का फंदा डाल कर खुद को मार डाला। वो पुलिस चैकी से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मैलानी थाना के प्रभारी निरक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहंुचे। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सिकंदर अली कल सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ड्यूटी पर था। उसके बाद वह अपने रूम पर चला गया था । इसके बाद आज सुबह लगभग 10 बजे जब उसके साथ तैनात होमगार्ड रमेश उसके आवास पर गया तो कमरे में उसका शव छत के कुंडे से लटका हुआ देखकर दंग रह गया और इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव पलीया ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। मृतक सिपाही 2016 बैच का था। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पूनम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मृतक सिकंदर अली 21 तारीख से 26 तारीख तक छुट्टी पर था और पिछले तीन दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। उन्होंने बताया कि सिकंदर अली पीआरवी के अन्य पांच सिपाहियों के साथ न रहकर अलग दूर कमर लेकर रह रहा था और मृतक सिपाही ने एलएलबी कर रखी है और उसके सिराहने के पास एक पिछले साल का यूपी सिविल सर्विसेज का फार्म जो कि मृतक ने भरा था, उसका प्रिंटआउट मिला है और बाकी के सामान की जांच उनके परिजनों के आने के बाद कर उनके सुपुर्द कर अन्य बिंदुओं पर जाँच को आगे बढ़ाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...