Saturday, February 2, 2019

गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक दुकानों के ऊपर पलटा

नही रुक रहा ओवर लोड का का कहर 

विपिन मिश्रा/जनमाध्यम ब्यूरो
मोहम्मद खीरी: मोहम्मदी में उस समय अफरातफरी मच गई जब गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक सतुलन खोकर दुकानों के ऊपर पलट गया जानकारी के अनुसार मोहम्मदी पुवायां रोड पर निकट मढ़ैयन के पास एक ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक पलट गया, जिसके नीचे कई बाईक दब गई कई दुकानदार व ग्रामीण बाल बाल बच गये सूचना पर पुलिस पहुची और गन्ने मे दबी बाईको को जे सी बी मशीन मगाकर निकलवाई गयी । ओवरलोड ट्रक की वजह से रोजाना हादसे होते है लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही के के चलते के ये रोज दौड़ते हैं ओवर लोड वाहनों के चक्कर मे राहगीरों का निकलना दुभर हो गया है ओवर लोड और डग्गामार वाहनों की इस समय भरमार है कई समाचार पत्रों में खबरों के प्रकाशन के बाद भी प्रशासन के कान में जूं तक नही रेंगी अभी तीन दिन पहले हुए मोटर साइकिल और डग्गामार मैजिक की टक्कर में तीन लोगों की मौत के बाद भी इनपर कोई कार्यवाही नही हुई ।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...