Sunday, February 17, 2019

आतंकवादी हमले में शहीद वीर सपूतों को गोपमऊ में कैंडल मार्च निकाल दी गयी श्रद्धांजलि

जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

मुईज़ सागरी 
हरदोई (गोपामऊ)। विगत दिनों धोखे से की गई आतंकवादी घटना से सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए इस को लेकर नगर के हिंदू मुस्लिम के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ  आंतकवाद का विरोध किया । कस्बे के मोहल्ला बड़ी बाज़ार से पिहानी तिराहे तक शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकाला गया । लोगों ने पाकिस्तान व आतंकवाद के विरोध में नारे बाज़ी करते हुए मांग की ।
भारत सरकार 40 के बदले  आतंकवाद के आकाओं को मार गिराए। वही पाकिस्तान का पुतला बस स्टॉप के पास फूंका गया। शिव भोले कांवर समित की ओर से चौकी प्रभारी राम लखन को प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन दिया गया। लोगों ने कहा कि देश मे आतंकवादी हमले पठान कोट , उरी, और अब पुलवामा में घटना में 42 वीरों को धोखे से मार दिया गया। भारत सरकार को चाहिए कि बिना देर किए आतंकियों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर देना चाहिए। आतंकवाद का खात्मा करना बहुत ज़रूरी हो गया है।
नगर की  पुलिस चौकी में पूरे स्टाफ ने श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन धारण किया। कैडल मार्च में चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी,अनस फ़ारूक़ी, सीतू रस्तोगी, यूनुस कमर, सभसाद राकेश गुप्ता, सनोज गुज्जर, अंगद यादव, मनमोहन शुक्ल, प्रदीप भारद्वाज, अनवार कुर्रेशी, इरफ़ान, आसिफ प्रधान, शोएब खान, विनोद रामा, आसिम खा,अजय भारद्वाज, अनुज रस्तोगी, आसिफ खान, चन्द्र रस्तोगी, सोमनाथ, रामआसरे,शाकिर सागरी,। आदि लोग मौजूद रहे।
देश के वीर सपूतों की शहादत पर संडीला के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...