जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
मुईज़ सागरीहरदोई (गोपामऊ)। विगत दिनों धोखे से की गई आतंकवादी घटना से सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए इस को लेकर नगर के हिंदू मुस्लिम के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ आंतकवाद का विरोध किया । कस्बे के मोहल्ला बड़ी बाज़ार से पिहानी तिराहे तक शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकाला गया । लोगों ने पाकिस्तान व आतंकवाद के विरोध में नारे बाज़ी करते हुए मांग की ।
नगर की पुलिस चौकी में पूरे स्टाफ ने श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन धारण किया। कैडल मार्च में चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी,अनस फ़ारूक़ी, सीतू रस्तोगी, यूनुस कमर, सभसाद राकेश गुप्ता, सनोज गुज्जर, अंगद यादव, मनमोहन शुक्ल, प्रदीप भारद्वाज, अनवार कुर्रेशी, इरफ़ान, आसिफ प्रधान, शोएब खान, विनोद रामा, आसिम खा,अजय भारद्वाज, अनुज रस्तोगी, आसिफ खान, चन्द्र रस्तोगी, सोमनाथ, रामआसरे,शाकिर सागरी,। आदि लोग मौजूद रहे।
देश के वीर सपूतों की शहादत पर संडीला के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
No comments:
Post a Comment
Please share your views