मुईज़ सागरी
सण्डीला। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवानों की शहादत के खिलाफ शहर के कई स्कूलों,सामाजिक संगठनों अधिवक्ता संघ व स्थनीय पत्रकारों की तरफ से शांति मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस के अलावा किसान यूनियन ने रैली निकाल कर शांति और भाइचारे का संदेश दिया। आतंकवाद रोको की तख्तियां लेकर रोष जताया। सभी संगठनों ने शहीद स्मारक पर फुल माला चढ़ाया गया तथा अलग-अलग सभा का आयोजन कर शहीदों को याद किया गया। तहसील वरिष्ठ पत्रकार वी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने
शहीदों को याद किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले व ध्वज जला कर कड़ा विरोध जताया गया।नगर के किसान यूनियन व सपा भाजपा के कार्यकर्ताओं व नगर के आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की है।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीपी सिंह अनुराग अस्थाना उदय प्रताप चौरसिया अमित मौर्य हरिअमोल सिंह प्रभात अस्थाना मुईज़ साग़री लाल चन्द्र चौरसिया मो0हस्सान हिमांशु गुप्ता मो0हसनैन रितेश सिंह लकी अभिषेक सोनी तैहीद अहमद आदि उपस्थित रहे।
सण्डीला। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवानों की शहादत के खिलाफ शहर के कई स्कूलों,सामाजिक संगठनों अधिवक्ता संघ व स्थनीय पत्रकारों की तरफ से शांति मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस के अलावा किसान यूनियन ने रैली निकाल कर शांति और भाइचारे का संदेश दिया। आतंकवाद रोको की तख्तियां लेकर रोष जताया। सभी संगठनों ने शहीद स्मारक पर फुल माला चढ़ाया गया तथा अलग-अलग सभा का आयोजन कर शहीदों को याद किया गया। तहसील वरिष्ठ पत्रकार वी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने
शहीदों को याद किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले व ध्वज जला कर कड़ा विरोध जताया गया।नगर के किसान यूनियन व सपा भाजपा के कार्यकर्ताओं व नगर के आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की है।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीपी सिंह अनुराग अस्थाना उदय प्रताप चौरसिया अमित मौर्य हरिअमोल सिंह प्रभात अस्थाना मुईज़ साग़री लाल चन्द्र चौरसिया मो0हस्सान हिमांशु गुप्ता मो0हसनैन रितेश सिंह लकी अभिषेक सोनी तैहीद अहमद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views