गूंजा 'जवानों पर हमला, देश मांगे बदला'
महमूदाबाद। सीतापुर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरूवार को एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गये और न जाने कितने जवान धायल हैं जिनका ईलाज चल रहा हैं जैसे ही जवानों पर हमले व जवानों के शहीद होने की खबर आयी वैसे ही पूरे देश शोक की लहर में डुब गया। देश के सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर पूरा देश में भारी आक्रोश व्याप्त हैं पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का खून खौल रहा हैं। जिसको लेकर आज महमूदाबाद लायर्स एसोसिऐशन संघ द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, वन्दे मारम्, भारत माता की जय जैसे नारे लगाते हुए अधिवक्तागण तहसील से चिकमंडी, बजाजा चौराहा, रामकुण्ड चौराहा, कोतवाली रोड बस स्टाफ, चिकमंडी होते हुए तहसील पहुचें जहां शहीद जवानों को भाव भीनि श्रद्वांजलि दी गयी वही दूसरी ओर इस आतंकी हमले की नेताओं व समाज सेवियों ने घोर निंदा की हैं।
पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा0 अम्मार रिजवी ने सीआरपीएफ जवानों को भावभीनि श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह जो घिनौनी कायराना हरकत हुई हैं सरकार को इसका मुहं तोड जवाब देना चाहिए बार बार ऐसी घटनाएं हो रही है उन पर रोक लगना चाहिए।पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने कहां कि हम पुलवामा में शहीद जवानों को सत् सत् नमन करते हैं साथ ही भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को मुहं तोड जवाब दे पाक अधिकृत कश्मीर जोकि भारत का हिस्सा हैं उसको वापस ले जो उग्रवादियों के अडे हैं उनको नष्ट करे तथा झेलम जल समझौता को तोड दे क्योंकि पाकिस्तान बाज नही हैं रहा जिससे उसे पानी न मिले औंर उसको अब उसी की भाषा में समझााना होगा। पूर्व विधान सभा भाजपा0 प्रत्याशी आशा मौर्या ने कहा कि हमले में शहीद जवानों को सत् सत् नमन करते हैं सरकार व सेना शहीद जवानों का बदला बहुत जल्द लेगी।नगर पालिका अध्यक्ष प्रति0 भाजपा0 अम्ब्रीश गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के जवाना जो शहीद हुए हैं हम उनको सत् सत् नमन करते हैं तथा घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की ईवश्र से कामना करते हैं पाकिस्तान ने जो कल कायराना हरकत की हैं उसका हमारी सरकार व सेना को मुहं तोड जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान में घुस कर पाकिस्तान को निस्तोनाबूत करे। पाकिस्तान के ऊपर एक दो नही बल्कि लगातार सर्जिकल स्ट्राईक की आवश्कता हैं। जब तक वह दुनिया के नक्से से गायब ने हो जाये। पूर्व विधायक डा0 रामनारायन वर्मा ने शहीद जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की इस हमले का पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझााया जाये जिससे वह दोबारा ऐसी हरकत न कर सके। समाज सेवी राजू अंसारी ने शहीद जवानों को सत् सत् नमन करते हुए कहा कि जो कल पाकिस्तानियों ने कायराना हरकत की हैं उसका सरकार व सेना को बहुत जल्द मुहं तोड जवाब देना चाहिए।समाज सेवी पंकज जैन ने शहीद जवानों का नमन करते हुए कहा कि अब समय हैं की पूरा देश एक जुट हो जाये औंर सरकार व सेना को पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views