Friday, February 15, 2019

पुलवामा हमले का मज़ाक़ बनाने वाला AMU छात्र निलंबित, जाँच शुरू

जनमाध्यम ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिस छात्र ने पुलवामा चरमपंथी हमले के बाद ट्वीट किया था: 'How is the Jaish, Great Sir', उसे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. साथ ही इस छात्र के ख़िलाफ़ मिली शिकायतों के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है. बीबीसी न्यूज़ के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ रहे इस छात्र ने 14 फ़रवरी की शाम जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के क़ाफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले के बाद एक विवादित ट्वीट किया था. इस विवादित ट्वीट को सोशल मीडिया पर लाखों बार शेयर किया जा चुका है और अधिकांश लोगों ने इस ट्वीट के बारे में लिखा है कि ये 'संवेदनहीनता' से भरा हुआ है और इसे पढ़कर लगता है कि छात्र के मन में तथाकथित चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए सहानुभूति है. जैश-ए-मोहम्मद वही चरमपंथी संगठन है जिसने गुरुवार शाम को पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के क़ाफ़िले पर आत्मघाती हमला करने की ज़िम्मेदारी ली थी.इस हमले में अब तक 45 से ज़्यादा जवानों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...