Friday, February 15, 2019

पुलवामा आतंकी हमले पर बोले बाबा रामदेव...

न्यूज़ डेस्क 
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले पर बाबा रामदेव ने शुक्रवार को बयान दिया। रामदेव ने कहा कि जैश-ए- मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत लाना चाहिए या फिर उसे ओसामा बिन लादेन के पास भेज देना चाहिए। उन्होंने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग पीएम मोदी से की। गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में आत्मघाती हमले में 44 जवानों मारे गए। इस मामले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पीओके को भारत में मिला देना चाहिए। रामदेव ने इस हमले को भारत की "एकता, अखंडता और संप्रभुता" पर हमला बताया। योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि सीमा पार से आए जो आतंकी चाहे वह सीमा पार से आ रहे हों या पहले से ही हमारे क्षेत्र के अंदर हों। उनका खात्मा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को खत्म करना चाहिए। रामदेव ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि वे जहां भी हैं, उन्हें भारत लाया जाना चाहिए या ओसामा बिन लादेन (जो पाकिस्तान के एबटाबाद में अपने गुप्त निवास के अंदर अमेरिकी सेनाओं द्वारा मारा गया था) से मिला देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...