Thursday, February 21, 2019

मातृभाषा ही हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचय दिलाती है : सशक्त सिंह

  • आर्यकुल में मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय मातृ दिवस

जनमाध्यम ब्यूरो 
लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के आर्यकुल एजुकेशन विभाग अन्तरराष्ट्रीय मातृ दिवस को एक प्रतियोगिता के तौर पर मनाया गया। अन्तरराष्ट्रीय मातृ दिवस के  मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कालेज के ऑडिटोरियम में  हुआा जिसमें शिक्षा व पत्रकारिता विभाग बच्चों ने अपनी मातृ भाषा हिन्दी को पीढ़ी दर पीढ़ी जागृत रखने के लिए इस पर अपने-अपने विचार भाषण के रूप में दिए जिसमें कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने बच्चों के  हुनर के मुताबिक उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय के आधार पर पुरस्कृत किए तथा बच्चों को हमारी मातृ भाषा के बारे में उन्होंने  बताया और कहा कि प्रोफेशनल भाषा के अलावा अपनी मातृभाषा पर पूरी कमाण्ड होनी चाहिए क्योंकि मातृभाषा ही हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचय दिलाती है इसी के साथ ही कॉलेज के संगीत अध्यापक  अनिल त्रिपाठी ने कहानियो के आधार  पर बच्चों को मातृभाषा के प्रति जागरूक किया। 
यह भी पढ़े 
आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया विश्व रेडियो दिवस
आर्यकुल कॉलेज में दी गई पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, चेयरमैन सशक्त सिंह समेत छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च
आर्यकुल किलोल 2019 में एथलीटों ने दिखाया जोरदार पराक्रम
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता हैं : सशक्त सिंह
इस आयोजन  में शिक्षा व पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष अब्दुल रब खान, प्रणव पाण्डेय  व मैनेजमेंट विभाग  के सभी  अध्यापक  व बच्चे  मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...