Wednesday, February 13, 2019

आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया विश्व रेडियो दिवस

लखनऊ। 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है.  इंटरनेट, मोबाइल और टेक्नोलॉजी के इस दौर में रेडियो सुनने वालों की दीवानगी आज भी बरकरार है।  विश्व रेडियो को यादगार बनाने के लिए बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मे पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित रेडियो जॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित रेडियो जॉकी प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट के रूप में सरदार भगत सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमैन विवेक टंगरी मौजूद थे। साथ ही  प्रतियोगिता में आर्यकुल कॉलेज के चेयरमैन सशक्त सिंह , डीन राजीव जौहर , विभागाध्यक्ष अब्दुल रब खान , ऐश्वर्या चतुर्वेदी ,सिद्धार्थ राजेंद्र ,प्रिया गौड़ मौजूद थी।
इस प्रतियोगिता में पत्रकारिता विभाग के बच्चों ने बढ़- चढ़ हिस्सा लिया साथ ही अपने- अपने विचारों रेडियो स्क्रिप्ट के माध्यम से प्रस्तुत भी किया। कुछ बच्चों ने अपनी रेडियो स्क्रिप्ट के माध्यम से समाज का वो आईना दिखाने की कोशिश की जिसे देखकर हम अकसर अनदेखा कर देते है , तो वही कुछ अपंनी हंसी ठिठोली वाली स्क्रिप्ट से पूरे इवेंट को खुशनुमा बना दिया। इस रेडियो जॉकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुक़ीद अहमद ने अपने नाम किया। वहीँ दूसरे स्थान पर सोनी  सिंह और तीसरा स्थान हेमा सिंह आई। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...