Wednesday, February 13, 2019

बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

ह्श्मे आलम 
हापुड़। हापुड़ में आयोजित बसपा के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां लोकसभा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे । वहीं आमजन का सैलाब भी सम्मेलन में उमड़ पड़ा ।
एक दिन पहले मेरठ स्थित हाजी याकूब की अल फहीम  मीटएक्स फैक्टरी पर प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील से नाराज जनता ने भी इसका जवाब हाथो हाथ दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन में अपार जनसमूह के रूप में जनता की उपस्थिति देखकर  विपक्षियों मैं भी बेचैनी देखने को मिली । हाजी याकूब कुरैशी ने कहां की जनता भाजपा की दमनकारी नीति का सबक सिखाने को तैयार है कार्यकर्ता सम्मेलन में आई लोगों की भीड़ यह बयां कर रही है कि इस बार सत्ता परिवर्तन का निर्णय जनता ले चुकी है जिस तरीके से दलित और मुस्लिम का उत्पीड़न भाजपा सरकार कर रही है वह किसी से छुपा नहीं है गठबंधन प्रत्याशियों को डराने का काम इस भाजपा सरकार में किया जा रहा है लेकिन अमन पसंद लोग भाजपा के डर से बैठने वाले नहीं हैं । आने वाला समय भाजपा के लिए उल्टी गिनती शुरू कर रहा है। देश से सांप्रदायिक ताकतों का खत्म होना तय है देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता गठबंधन के साथ है और इस बार गठबंधन ही देश को अगला प्रधानमंत्री देगा। उन्होंने अपने तल्ख तेवर में कहा कि अगर देश के संविधान को बचाना है तो सबको मिलकर भाजपा को हराना होगा इन्हीं लोगों ने देश में मंदिर - मस्जिद के नाम पर भाई को भाई से लड़ाने का काम किया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में सरधना से बसपा प्रत्याशी रहे हाफिज इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जिस तरह का माहौल भाजपा की सरकार में चल रहा है वह हमारे देश के लिए काले अध्याय से कम नहीं है।राम मंदिर के नाम पर देश मैं हिंदू भाइयों की भावना के साथ भाजपा ने खिलवाड़ किया है । यह सरकार हिंदू - मुस्लिम को आपसी विवाद में उलझा कर रखना चाहते हैं जबकि आज का युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है । आज व्यापारी वर्ग बेहद परेशान है।देश मे अघोषित एमरजेंसी जैसे हालात है,आज सीबीआई, ईडी, जैसी एजेंसियों पर बदनामी के कलंक लग रहे है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर देश को बचाना है तो भाजपा को पूरे देश से भागना होगा। इस दौरान मुख्य रूप से बसपा ज़िला अध्यक्ष सतीश प्रधान, सपा ज़िला अध्यक्ष सुबोध गुर्जर, बसपा के जॉन इंचार्ज डॉ कमल सिंह, सतपाल पेपला, परवेज़ आलम,  दिनेश जाटव पवन जाटव,रईस उपाध्यक्ष , बाबर, पार्षद सलाउद्दीन,सहित हज़ारो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...