Sunday, March 10, 2019

लखीमपुर में आटा मिल में मालिक की पत्नी व नौकर के बेटे का शव मिलने से सनसनी

  • ऑनर किलिंग में हत्या की आशंका 

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक आटे के कारखाने से संदिग्ध परिस्थितियों में कारखाने के मालिक की पत्नी व नाबालिग लड़के का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचकर गया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला संदिग्ध प्रतीत होने के बाद पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं।  जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की महेवागंज चैकी के अन्तर्गत शिवगौरी आटा मिल के नाम से एक फैक्ट्री संचालित है। इसी मिल में मिल मालिक राकेश गुप्ता व उनकी पत्नी रेनू गुप्ता रहती थी। घटना बीती रात की बताई जा रही है। बताते हैं कि राकेश गुप्ता अपने काम को लेकर शनिवार की शाम शाहजहांपुर गए थे, जबकि उनकी पत्नी रेनू गुप्ता फैक्ट्री में अकेले ही काम देख रही थी, जिसके बाद रात में पुलिस के पास एक फोन काल आती है और पूरा पुलिस फोर्स महेवागंज की तरफ कूच कर जाता है। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में रेनू गुप्ता (50) पत्नी राकेश गुप्ता व उनके यहां काम कर रहे आरिफ (16) पुत्र साकिर निवासी महेवागंज के शव को बरामद किया है। रेनू व आरिफ के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार करते हुए उसकी निर्मम हत्या कर हत्यारा मौके से फरार हो गया। मिल में उस समय काफी लोग काम कर रहे थे लेकिन किसी को भी न तो हत्या की वजह पता चली और न ही मर्डर करने वाला शख्स की दिखायी दिया। पुलिस भी घटना को संदिग्ध मान रही है, जिसके चलते फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया। जहां पर टीम ने पहुंचकर नमूने भरे और जांच के लिए भेज दिए हैं। इधर इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। कयास इस बात के लगाये जा रहे हैं कि शायद घर में रखे पैसे व जेवर लूटने का प्रयास किया गया होगा, लेकिन रेनू के देख लेने व विरोध करने पर उक्त युवक ने उसकी किसी वजनदार चीज से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी होगी। वहीं आरिफ ने भी रेनू गुप्ता का मर्डर होते देख लिया। जिससे हत्यारे को पकड़े जाने के डर से उसकी भी हत्या करनी पड़ी होगी।

  • डॉग स्कवैड ने खंगाला मिल

आटा मिल में हुए डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस सभी आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है। वहीं पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने के लिए डॉग स्कॉट को भी बुलाया। पूरी मिल को डॉग स्कॉट ने खंगाला, हालांकि अभी कोई ऐसा सबूत हाथ नहीं लगा है, जिससे हत्यारे तक पहुंचा जाए। परंतु पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। डबल मर्डर का केस पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि जिस मिल में हत्या हुई है, उस मिल में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। ऐसे में पुलिस के पास जो भी सबूत हैं, वह शायद पुलिस को और अधिक खोजबीन करने के लिए मजबूर करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...