Sunday, March 17, 2019

गठबंधन प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा ने शुरू किया व्यापक जनसंपर्क अभियान

  • जनविरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सपा-बसपा गठबंधन की लोकसभा 28 खीरी की प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा ने लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा एवं सपा-बसपा के नेता एवं कार्यकर्ताओ के साथ दर्जनों गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से सम्पर्क किया और गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की तथा जनविरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सपा प्रत्याशी ने भंसरिया, मथना, विशनूपुर, खखरा, रमुआपुर, सत्ती, अटकोनवा, कालाआम, कैमाखादर, गडरूआ, ढखवा, गूमचीनी, जमैठापुरवा, जमैठा आदि गांव का दौरा कर किसानों और मजदूरों तथा क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुनाव में जीत का आर्शीवाद मांगा। गांव में गठबंधन की प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा के पक्ष मंे युवाओं और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी और पूर्व विधायक सदर के साथ पूर्व प्रमुख वीरेन्द्र वर्मा, बसपा नेता सुरेन्द्र पाल वर्मा, बसपा विधानसभा अध्यक्ष रामनरेश सुमन, महिला सभा की जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, संजीव वर्मा, हरी कृश्ण वर्मा प्रधान मूडाधामू, सुशील वर्मा प्रधान रौलिया, आदित्य प्रधान गूमचीनी, विजय वर्मा काला आम, सुशील वर्मा प्रधान पिपरा, सुनीता वर्मा प्रधान अमकोटवा, रामदत्त पूर्व प्रधान गूमचीनी, बसपा विधानसभा महासचिव सलीम, शाश्वत मिश्रा, पूनम यादव, बिटोला देवी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...