Wednesday, March 13, 2019

महमूदाबाद में टैम्पो पलटने से कई घायल

हरिओम कश्यप 
महमूदाबाद (सीतापुर)। गोडेचा से सदरपुर जा रहा टैम्पो ग्राम बकहुवा बाजार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया सूचना पाकर मौके पर डायल 100यूपी 32 DG1827 के  एस आई अरिवंद प्रताप सिंह  कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार  पहुंचे  काफी मेहनत कर उन सभी को एम्बुलेंस से  महमूदाबाद सरकारी अस्पताल भेजा गया । जिसमें ग्राम गंगोली निवासी संगीता (35 )पत्नी सहजराम का एक हाथ कट गया जिससे डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया वही रामदीन (25) पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम हरैया, निर्मला(60) पत्नी हरिलाल निवासी ग्राम राजपारापुर का ईलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...