Saturday, March 16, 2019

भाईचारे व शांति के साथ मनाए होली का त्यौहार: एसडीएम

  • त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं :  पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा ठाकुर
  • त्योहारों में ऐसी कोई नई परंपरा न डालें, जिससे कोई विवाद बढ़े : प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह

बिपिन मिश्र 
मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली मोहम्मदी में रंगों के त्यौहार होली पर एक शांति सभा की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र वह नगर से गणमान्य नागरिक, होली धमाल के आयोजक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने आपसी भाई चारे से त्यौहार मनाने की बात कही।
  बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने की। जिसमें होली से लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर चुनाव से संबंधित मे वार्ता की गई। वही उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। आयोजकों से अनुरोध है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए 12ः30 बजे तक रंग खेलें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे। वहीं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार शस्त्र धारक अपने-अपने लाइसेंस शीघ्र जमा कर दें तथा होली की शुभकामनाएं भी दी। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि त्योहारों में ऐसी कोई नई परंपरा न डालें, जिससे कोई विवाद बढ़े। त्योहार और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनघ नजर रखी जाएगी। कानून को अपने हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया। बैठक को प्रमुख रूप से चेयरमैन संदीप मल्होत्रा, जिला महामंत्री मनोज वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन खान, सुशील वर्मा, रमाकांत द्विवेदी, इमाम अजद सिद्दीकी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह, अवर अभियंता शतीश मौर्य, मनोज कुमार पाठक, अमीन नगर चैकी इंचार्ज केके यादव, मूडा निजाम अजय शर्मा, आसाराम राठौर, अमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, शिबू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...