Friday, March 1, 2019

प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्य सचिव

  • विनोद शर्मा, प्रबंध निदेशक, के रूप में कार्यभार संभाला

मुईज़ साग़री
लखनऊ। सी आई आई उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन में "साझेदारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को उत्प्रेरित किये जाने के विषय पे गेहेन चर्चा हुई | इस चर्चा में मुख्या रूप से उत्तर प्रदेश को एक सबसे बड़े निवेश स्थान के रूप में स्थापित करने तथा औद्योगिक विकास को नए आयाम प्रदान करने जैसे मुद्दों पर विचार- विमर्श किया गया।
सी आई आई उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन में जहाँ एक ओर श्री विनोद शर्मा, प्रबंध निदेशक, डेकी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने सी आई आई उत्तर प्रदेश स्टेट काउन्सिल 2019 -20  के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला वहीँ श्री अंकित गुप्ता, निदेशक, दयाल फर्टीलिज़ेर्स को उप-निदेशक के रूप में चुना गया | 
सभा को वीडियो सन्देश के माध्यम से सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव, श्री अनूप चंद्र पांडेय ने बताया की राज्य में उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध स्किल्ड मानव संसाधन का एक पूल तैयार किया जाएगा |उन्होंने राज्य के उद्योग जगत पर भरोसा जात्यते हुए कहा की सर्कार मौजूदा नीतियों के प्रति सभी प्रकार के प्रतिक्रियाों का स्वागत करती है तथा साथ ही साथ इन प्रतिक्रियाओं के माध्यम से राज्य में इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को और सुदृढ़ रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है |
निवेशक के शिकायतों को दूर करने तथा उनके अनुभवों को और बेहतर बनाने हेतु निवेश मित्र पोर्टल में किये गए सुधारों पर बल देते हुए श्री संतोष कुमार यादव, कार्यकारिणी निदेशक, उद्योग बंधू ने बताया की निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से सरकार के लगभग 20  विभाग कुल मिलकर 70  विभिन्न सेवाओं को प्रदान करते है | पिछले सात महीनो के दौरान 29000  निवेशकों द्वारा पोर्टल पर आवेदन किया गया जिसमें से 21000 से अधिक निवेशकों को तयशुदा समय के भीतर NOC प्रदान की गयी|.
डिप्टी चेयरपर्सन सी आई आई नॉर्थेर्न रीजन श्री समीर गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सर्कार के साथ सम्मिलित रूप से कार्य करने के लिए बल दिया | उन्होंने कहा की राज्य में पूर्ण रूप से विकास तभी संभव है जब सभी हितधारक जैसे की सरकार, उद्योगपति , किसान सम्मिलित रूप से अपना योगदान दे | साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर भी बल दिया की उद्योग जगत को न सिर्फ विभिन्न प्रकार के इंटर्नशिप कार्यक्रमों को 655बढ़ावा देना चाहिए बल्कि उद्योगों को उत्पादन के साथ साथ प्रदूषण रहित वातावरण जैसे मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए
श्री मनोज गुप्ता, अध्यक्ष, सी आई आई उत्तर प्रदेश स्टेट काउन्सिल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से राज्य में इस वित्तीय वर्ष में अनेको नए इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित किये गए है, जैसे कि जेवर और अयोध्या में एयरपोर्टस का निर्माण, आगरा & कानपूर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, गोरखपुर तथा बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे, निः संदेह यह सरकार के औद्योगिक विकास के संकल्प को भली भाँती परिलक्षित करती है | ऐसी प्रगतिशील परियोजनाएं राज्य को स्मार्ट सिटी से कई आगे बढ़कर स्मार्ट प्रदेश बनाने में सक्षम है |
सभा का संचालन करते हुए, 5श्री वेद कृष्णा, प्रबंध निदेशक, यश पेपर्स लिमिटेड ने कुछ प्रमुख क्षेत्र जैसे की पर्यटन, कौशल विकास, भविष्योन्मुखी योजनाए आदि को इंगित करते हुए बताया की इन क्षेत्रों में सरकार एवं उद्योग की भागीदारी न सिर्फ अत्यंत महत्वपूर्ण है बल्कि समय की मांग भी है |
श्री विनोद शर्मा, प्रबंध निदेशक, डेकी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने मुख्य रूप से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पे बल देते हुए कहा की राज्य में आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने हेतु ये एक महत्वपूर्ण साधन है | इस पर हमे अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है | 
इस सत्र में 120 से अधिक उद्योग, सरकारी अधिकारी और शिक्षाविदों से की भागीदारी देखी गई।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...