Saturday, March 23, 2019

हरदोई ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की जिला कार्यकारिणी घोषित

जिलाअध्यक्ष अनुराग अस्थाना
मुइज़ सागरी 
हरदोई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ केजी से अनुमोदन के पश्चात एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी घोषित करने के साथ ही सभी तहसीलों के अध्यक्षों के नाम की भी घोषणा की है। घोषित ज़िला कार्यकारिणी ज़िला अध्यक्ष-अनुराग अस्थाना उपाध्यक्ष-राजेश गुप्ता, ख़ालिद हुसैन 'शानू', प्रदीप यादव, बिजी मिश्रा, दिनेश मिश्रा, महामंत्री में राजन शुक्ला, अरुणेश बाजपेई, संजीव श्रीवास्तव, महेश मिश्रा, माया प्रकाश, मंत्री में सुशील मिश्रा, फ़ैज़ी खान, रईस अली, ओ0पी0गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उप मंत्री में सतीश त्रिपाठी, जनार्दन श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, भंवरपाल सिंह, सुधीर गंगवार को मनोनीत किया है, फरहान सागरी को प्रचार मंत्री, मुईज़ सागरी को संगठन मंत्री, हरि अमोल सिंह को कोषाध्यक्ष, हिमांशु गुप्ता को सहकोषाध्यक्ष, बीपी सिंह को विधि परामर्शदाता की जिम्मेदारी सौंपी गई है, प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में योगेंद्र सिंह, अशरफ अली तथा कार्यकारणी सदस्य में उदय प्रताप चौरसिया, जुबेर ज़फ़र, के0पी0सिंह, भानुदेव अग्निहोत्री, देवेंद्र गुप्ता, अनस फारूकी, प्रमोद गुप्ता, धनीराम श्रीवास्तव, रितेश सिंह, मितांक गुप्ता, मयंक सिंह बनाये है, तहसील अध्यक्षों मे रिजवान खाँ को सदर हरदोई, शिवाकांत तिवारी को सण्डीला, राजीव शुक्ला को बिलग्राम, अम्बरीश सक्सेना को शाहाबाद व अनुराग श्रीवास्तव को सवायजपुर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, इसके साथ-साथ एशोसिएशन द्वारा संचालित सण्डीला प्रेस क्लब कमेटी की प्रभात अस्थाना को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिलाध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने नव नियुक्त तहसील अध्यक्षो को 31 मार्च तक अपनी अपनी तहसीलो में बैठक बुलाकर नवीनीकरण व नवीन सदस्यता के आवेदन लेने के साथ बैठक के दिन से एक सप्ताह के अंदर कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिये है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...