Friday, April 26, 2019

चार वर्षों में एक करोड़ 30 लाख लोगों को दी गई छत: राजनाथ सिंह

  • विलोबी मेमोरियल के प्रांगण में गृह मंत्री राजनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के पक्ष में की जनसभा को किया सम्बोधित

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विलोबी मेमोरियल में भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के पक्ष में एक चुनावी विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा तथा इसी आधार पर वोट देने की अपील की।
  जनसभा को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के लगभग साढ़े चार साल के कार्यकाल में जो भी विकास कार्य हुए वो कांग्रेस बीते साठ वर्षों में नहीं करा पाई। उन्हांेने कहा कांग्रेस की मनमोहन सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केवल 25 लाख लोगांे को छत दी गई, लेकिन हमारी सरकार में सिर्फ चार वर्षों में ही एक करोड़ 30 लाख गरीबांे को आवास दिया गया। यही नहीं उन्हांेने कहा कि उज्जवला योजना के माताआंे-बहनांे को गैस कनेक्शन देकर उन्हंे सम्मान दिया गया। हमारी सरकार में अब तक 13 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा भी दिया गया। स्वच्छता में काफी पीछे रहे अब तक भारत देश में मोदी सरकार आने के बाद बहुत से प्रयास किए गए जिसका परिणाम यह रहा है कि देश में 90 प्रतिशत तक स्वच्छता आ गई। एंटी सेटेलाइट मिसाइल पर बोलते हुए कहा कि यह सेटेलाइट चीनी, रूस अमेरिका के पास थी। 2007 में ही हमारे देश के वैज्ञानिकांे के पास यह सेटेलाइट बनाने की क्षमता थी, लेकिन रूस, चीन व अमेरिका के नाराजगी के डर से वैज्ञानिकांे को मनमोहन सरकार ने बनाने नहीं दिया। जबकि मोदी सरकार उक्त सेटेलाइट को बनवाकर सफल परीक्षण भी किया और देश को मजबूत किया। अपने घोषणा पत्र में किसानांे की आय पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानांे की आय दोगुनी करने का प्रयास किया जाएगा। किसान सम्मान योजना के तहत 5 एकड़ से कम व अधिक भूमि वाले किसानों के खाते में 6 हजार रुपए डालने की योजना बनाई जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 5 साल तक जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। 60 वर्ष की उम्र में किसानांे व छोटे व्यापारियांे को तीन हजार प्रतिमाह पेंशन का लाभ दिया जाएगा। व्यापारियों के लिए एक बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसके माध्यम से उनकी शिकायतें व समस्याएं हम तक पहंुचाने का प्रयास किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...