Friday, April 26, 2019

वाईडीसी में दिलाई गई शिक्षक-कर्मचारियों को मतदाता शपथ

  • दो मिनट "वोट के लिए-देश के लिए" कार्ययोजना के तहत हुआ कार्यक्रम

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। ‘दो मिनट वोट के लिए-देश के लिए’ कार्य योजना के तहत शुक्रवार को लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 हेतु युवराज दत्त महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व महाविद्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय सेवा योजना के कोआर्डिनेटर डॉ. सुभाष चन्द्रा ने लोकतंत्र एवं मतदाता व मतदान की महत्ता को बताकर मतदाता शपथ दिलाई।
  खीरी जनपद में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी लोगों ने संकल्प लिया कि लोकतंत्र की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, अथवा बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा अपने संबंधियों व आस-पड़ोस के अन्य जनों को भी मतदान अवश्य करने के लिये प्रेरित करेंगे। शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. जेएन सिंह, डॉ. अजय आगा, डॉ. पीके निगम, डॉ. इष्ट विभु, डॉ. आकाश वाष्णेय, मनोज कुमार, मोहम्मद आमिर, सत्येंद्र पाल सिंह,  विजय प्रताप सिंह, डॉ. ओपी सिंह, कार्यालय अधीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, लेखाकार पीके जोशी, स्टेनो सुधीर कुमार, अच्छे लाल, अरविन्द सोनकर, संदीप मिश्रा,  रंजीत कुमार तथा महाविद्यालय के अन्य तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के समस्त कर्मचारी, पंजाब नेशनल बैंक, वाईडीसी शाखा के समस्त कर्मचारियों के साथ बैंक मैनेजर दीपक तिवारी भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...