Saturday, April 6, 2019

विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया भारतीय नव वर्ष

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। आवास-विकास स्थित विद्यालय भारती विद्यालय डाॅ. हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय नववर्ष व डाॅ. केशवराम मलिराम हेडगेवार जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख आनन्द अवस्थी ने नन्हे-मुन्हें भैया-बहनों को उद्बोधित करते हुए भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने संघ की स्थापना पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष भारत विकास परिषद के वर्तमान अध्यक्ष अनिल शुक्ला रहे। आए हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य तिलक राम पाठक ने कराया। वहीं विद्यालय से अवकाश प्राप्त करने वाली आचार्या सरोज कोहली को स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष ज्ञान स्वरूप शुक्ला, डाॅ. अजय कुमार पाण्डेय, आचार्य श्याम बल्लभ शुक्ल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...