Saturday, April 6, 2019

ओमप्रकाश सक्सेना ट्रस्ट का छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिसम्बर 2018 में आयोजित निर्धन एवं मेधावी छात्रों की छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। गोला के महर्षि अरविन्द विद्यापीठ विद्यालय की छात्रा प्रियांशी पटेल को तृतीय पुस्कार के रूप में चार हजार रुपए ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया। वहीं सान्त्वना पुरस्कार खीरी टाउन के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र मोहम्मद तौहीद एवं महेन्द्र आरएसएस कालेज के छात्र नितेश गौतम तथा अर्पित कश्यप को एक-एक हजार रुपए तथा पांच सौ रुपए ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष शशिबाला सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर यदुलेश मुरारी सक्सेना, शैलेन्द्र सक्सेना, अशोक सक्सेना, रवि सक्सेना, राजकुमार सक्सेना तथा विद्यालय के प्रबन्धक, घनश्याम शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके अग्रवाल एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...