Saturday, April 6, 2019

एसडीएम ने मतदाता प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी तहसील में एसडीएम स्वाति शुक्ला व तहसीलदार विकासधर दुबे ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। यह प्रचार वाहन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आम जनों को मतदान दिवस के दिन अपने मत का उपयोग करने के लिए जागरूक करेगा।
   सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाति शुक्ला ने लोगों को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हम सब एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। हमें हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत अनेक अधिकार दिए हुए हैं। जिनमें से एक मतदान करने का भी है। उन्होंने बताया कि यह 144 विधानसभा क्षेत्र में प्रचार रथ एक सप्ताह तक गांवों और बाजारों का भ्रमण कर मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगे। इस वाहन को सुचारू रूप से प्रारंभ रखने के लिए एक कर्मचारी की तैनाती भी की गई है। इस मौके पर तहसीलदार विकास धर दुबे एवं तहसील का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...