Thursday, April 18, 2019

परिवारवाद की राजनीति नहीं करती भाजपा: सिंह

  • भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों ने मांगे वोट

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ के समर्थन में महाराज नगर में नगर भ्रमण कर घर-घर जाकर कमल वाले खानें का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ को दोबारा सांसद बनानें व नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें की अपील की। लोगांे को बताया कि आज जो परिवार वाद की राजनीति हो रही है, उसमें कांग्रेस सपा बसपा परिवार वाद की राजनीति कर देश को गर्द की ओर ले जा रहे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी में अदन सा कार्यकर्ता (चाय वाला) भी प्रधानमंत्री बन सकता है यही भाजपा की रीति नीति संगठन व समर्पण है और कोई कार्यकर्ता अपनें को छोटा न समझे और वह मोदी की तरह प्रधानमंत्री की कुर्सी तक जा सकता है इसीलिये कहावत है जिधर जवानी चलती है उस ओर जमान चलता है। वहीं बीती देर शाम वी-मार्ट चैराहे से एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा रहे। मंच का संचालन अंकुर शुक्ला ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री कुलभूषण ने बताया कि गांधी परिवार कांग्रेस पर हावी है व गलत नीतियों के कारण हैं और गांधी परिवार से ही अनेकों प्रधानमंत्री हुए है जबकि अगर वरिष्ठता देखी जाती तो सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते, आज जो गरीबी हटानें का नारा दे रहे है। 55 वर्षों में केवल अपना व अपनें कुछ खास चाटुकारों अपनें रिश्तेदारों का पेट भरा है और उन्ही की गलत नीतियों से आज भारत वर्ष में लोग गरीबी से ऊपर नहीं उठ पाए हैं, लेकिन जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से जनता की गरीबी के अन्तिम छोर तक लोग जब सम्पन्न होंगे, ऐसा कार्य किया जा रहा है क्योंकि लोगों ने कभी सोंचा नहीं था कि हमारी भी छत होगी, गैस होगी, विद्युत कनेक्शन होगा, लेकिन आज वह भाजपा की नीतियों से ही सकुशल अपनें घर में जी रहा है। फिर जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में 35 सीटों पर लड़नें वाले प्रधानमंत्री का ख्वाब देख रहे हैं। यह उनके लिए मुंगरे लाल के सपनें से कम नहीं होगा और कांग्रेस के 60 वर्षों का विकास मोदी के पांच वर्षांे के विकास के आगे फेल है। सदर विधायक योगेश वर्मा नें बताया कि इससे पूर्व की सरकारों में सरकार की योजनाओं का लाभ कुछ जाति के लोगों को ही मिलता था, लेकिन आज हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के प्रत्येक जाति धर्म के लोगों को सुविधायें उपलब्ध करायी हैं। इससे विपक्षी बौखला से गए हैं और गठबन्धन बनाकर ठगबन्धन की राजनीति कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...