Friday, April 19, 2019

धौरहरा को मैट्रो सिटी की तर्ज़ पर करूंगा डेवलप: जितिन

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। विकास ही नारा है। क्षेत्र का विकास होने से वहां की सारी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाती है। इन पांच सालों में धौरहरा क्षेत्र मंे विकास की रफ्तार थमने से यह क्षेत्र विकास के मामले में बहुत पीछे चला गया है। मेरा एक ही लक्ष्य है कि इस क्षेत्र का हर एक गांव विकसित हो और वहां पर जो सुविधाएं बडे़-बड़े शहरों में होती है वह सुविधाएं उपलब्ध हों। यहां के नौजवानो का पढ़ाई क बाद नौकरी की तलाश मंे घर से दूर न जाना पड़े उन्हे अपने घर के आस-पास ही नौकरी मिले, जिससे वह नौकरी के साथ-साथ अपने परिवार की देखभाल कर सके। यह सब तभी सम्भव होगा, जब क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो। मेरा लक्ष्य है कि धौरहरा के लोगों को विकास की गति में देश के नक्शे मंे सबसे आगे लाऊं। उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने धौरहरा के गांव नैनापुर मेे सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। जितिन प्रसाद ने ग्राम सैनीपुरवा, नैनापुर, टहारा, रायपुर, अभयपुर, लौखनिया, लखहा, दुलही, जमौरा, लखनियापुर, कफारा मंे सभाआंे को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ डाॅ. देवराज सिंह, क्षत्रपाल मौर्य, राजा राजेन्द्र प्रताप सिंह, मंगूलाल मौर्य, वीरेन्द्र मिश्र, जमाल अहमद, संतोष वर्मा, श्रीकान्त गौतम, रामधान, पप्पू वर्मा, विधा सागर, राजेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांगेश जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...