Tuesday, April 16, 2019

मदरसा गौसिया में जश्ने दस्तारबन्दी सम्पन्न

मुईज़ साग़री
सण्डीला:
मदरसा अल जामेआतुल गौसिया का वार्षिक जलसा ईद मिलादुन्नबी व जलसा दस्तारबंदी का आयोजन डॉक्टर जुबेर अहमद की सरपरस्ती में व डॉक्टर अहमद सईद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ- जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए मौलाना ज़फर महमूद अशरफ अल-जीलानी ने जलसा को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा प्राप्त करना हर हाल में आवश्यक है पैग़ंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब ने शिक्षा हासिल करने को अति आवश्यक बताया है।उन्होंने ने कुरान वह हदीस की शिक्षा पर अमल करने की बात कही।उन्नाव शहर काज़ी मौलाना निसार अहमद ने क़ुरआन की रौशनी में पैगंबर मोहम्मद साहब से मोहब्बत करने के तरीके बताए उन्होंने कहा कि दुरूद और सलाम की फ़ज़ीलत बयान किया।इस अवसर पर मदरसा गौसिया के संस्थापक डॉक्टर जुबेर अहमद ने मदरसे के टीचर की तारीफ करते हुए कहा की इनकी तमाम कोशिशों की वजह से आज मदरसा गौसिया से बड़ी तादाद में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने हाफिजा करने वाले बच्चों के लिए दुआ की और जलसे में मौजूद तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। मदरसा गौसिया के प्रिंसिपल मौलाना मेंहदी हसन ने हाफिजा मुकम्मल कर चुके हैं 11 छात्रों की दस्तार बन्दी करके उनके नाम का एलान किया जिसमें मोहम्मद आफताब मोहम्मद अरशद इस्लाम उद्दीन मोहम्मद शाद मियां मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद अयान मोहम्मद रियाज सरफराज अतीक अहमद मोहम्मद गुलजार जुबेर आलम शामिल हैं।इस अवसर पर मौलाना नूररूल हुदा, मौलाना नसरुद्दीन, हाफिज नसीम, शरफुल हक़, हाफिज आमिर, हसन मक्की सभासद कि नौमान खां आदि ने शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...