Tuesday, April 16, 2019

ग्रापए के सवायजपुर तहसील अध्यक्ष बने अनुराग

मुइज़ सागरी 
हरदोई: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक राजीव कटियार के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में ग्रापए के जिलाध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने अनुराग श्रीवास्तव को सवायजपुर  तहसील अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौपा व बैठक को संवोधित करते हुये जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने कहा कि ग्रापए से जुडे सभी पत्रकार बंधु जनहित मुद्दों को ध्यान में रखकर मूल्यपरक पत्रकारिता करें उन्होने तहसील अध्यक्ष से आशा की है कि वह संगठन हित में सदैव संर्घषरत रहेंगें इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष ने अनुपम पाठक ,जर्नादन मिश्र को उपाध्यक्ष ,वरुण शुक्ल ,गोपाल वाजपेई महामंत्री प्रवेश शुक्ला ,अनुराग दिक्षित,शिव शर्मा ,रामू वाजपेई संगठन मंत्री विशाल पाण्डे ,शैलेंद्र सिंह प्रचार मंत्री निखिल दिक्षित को कोषाध्यक्ष व राजीव कुमार ,अश्वनी यादव ,सत्येंद्र पाण्डे ,वद्री चौहान ,विनीत पाण्डे को तहसील कार्यकारिणी का सदस्य मनोनयन की घोषणा इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री मुईज सागरी, जिलाकोषाध्यक्ष हरिअमोल सिंह व सण्डीला प्रेस क्लब कमेटी के अध्यक्ष प्रभात अस्थाना मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...