Sunday, September 20, 2020

36 लाख रुपये का गेहूं गबन करने वाले आरोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा ड़ुग्गी भी गयी पिटवाई

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। बीते तीन वर्ष पूर्व  तहसील लहसील सदर के ग्राम सुंदरवल में किसानों से गेहूं खरीद कर 36 लाख रुपये का गेहूं गबन कर देने के प्रकरण  में क्राइम ब्रांच  जांच की रफ्तार तेज कर दी है।  क्राइम ब्रांच की टीम  गेहूं खरीद में गोलमाल  करने के आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है । और आगामी 13 अक्टूबर के बाद मकान कुर्क कर लिया जायेगा। बताते चलें ग्राम सुंदरवल में वर्ष 2017 के समय खरीद सेंटर पर किसानों से 280191 क्विंटल गेहूं खरीदा गया था। खरीद संस्था ने परिवहन व हैंडलिग का ठेका शहर लखीमपुर के मुहल्ला नौरंगाबाद निवासी त्रिलोकीनाथ मिश्रा को दिया गया था। आरोप है कि उक्त ठेकेदार ने सेंटर पर किसानों से खरीदे गए गेहूं में से 250984 क्विंटल ही डिपो तक पहुंचाया था । जबकि 2205 क्विंटल गेहूं रास्ते से ही गायब हो गया था । जिसकी कीमत 36 लाख रुपये थी। जानकारी होने पर विभाग  में खलबली मच गई थी।  25 जुलाई 2017 को तत्कालीन जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कोतवाली फूलबेहड़ में मामले का मुकदमा दर्ज करा दिया था । काफी दिनों  विवेचना होने के बाद मामला  क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। शनिवार को क्राइम ब्रांच के प्रभारी विद्याराम दिवाकर ने पुलिस बल के साथ आरोपित के नौरंगाबाद स्थित मकान पर पहुंच कर नोटिस चस्पा करते हुये  मुनादी भी पिटवाई। उक्त सम्बंध में एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विवेचना में कानूनी प्रक्रिया के तहत ये कार्रवाई अमल में लाई गई है। यदि आरोपी कुर्की से बचना चाहता है तो उसके पास 13 अक्टूबर तक का समय है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...