Tuesday, April 16, 2019

महावीर जयंती आज, निकलेगी शोभा यात्रा

  • पूर्व संध्या पर हुआ दीपदान

लखनऊ। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर का 2618 वां जन्म जयंती महामहोत्सव कल 17 अप्रैल दिन बुधवार को राजधानी में धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री जैन धर्म प्रवर्द्धनी सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन, मुख्य संयोजक वीर कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी से होगी। प्रभात फेरी डालीगंज, चैक, अहियागंज, सआदतगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आशियाना और चारबाग जैन मंदिरों से निकलेगी। सुबह साढ़े छह बजे सभी जैन मंदिरों में ध्वजारोहण, सामुहिक पूजन व प्रसाद वितरण होगा। इसके बाद सुबह सात बजे भगवान महावीर स्वामी का पंचामृत अभिषेक जैन मंदिर डालीगंज जैन बाग में किया जायेगा। सुबह नौ बजे श्री जी की रथयात्रा श्री दिगम्बर जैन मंदिर चारबाग से शुरू होगी। नाका हिण्डोला, गणेंशगंज, अमीनाबाद, श्री राम रोड, लाटूश रोड, मोहन होटल होते हुए वापस चारबाग जैन मंदिर पर सम्पन्न होगी।
उसके बाद शाम 5 बजे से महावीर पार्क डालीगंज में धर्म सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम हांेगे। जिसके मुख्य वक्ता प्रो. अभय कुमार जैन है। भगवान अभिषेक, शतिधारा, जयमाल, आरती, पालना व छत्र का कार्यक्रम बोली द्वारा होगा।
भगवान महावीर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर महावीर पार्क डालीगंज में दीपदान का आयोजन किया गया। श्री जैन धर्म प्रर्द्धनी सभा के अध्यक्ष की अगुआई में दीपदान की शुरुआत महावीर चालीसा से हुई उसके बाद नमोकार मंत्र फिर महावीर की आरती ‘‘त्रिशला के नन्दन प्यारे हो, भगवान हमारे हो’’ की गई। उसके बाद जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर जी की प्रतिमा के सामने दीपदान किया। इस मौके पर सुशील कुमार जैन, अनन्तमती बाई जी, वीर कुमार जैन, अजय कागजी, अनिल जैन आदि लोग मौजूद रहीे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...