Thursday, August 20, 2020

लखीमपुर कोरोनावायरस अपडेट 24 घंटे में 82 संक्रमित मिले

अखलाक अहमद खान

लखीमपुर खीरी। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 189 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 47 (आरटी पीसीआर)लैब से पॉजीटिव रिपोर्ट एवं 142 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी के साथ 82 अन्य लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज 129 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

तहसील सदर : 73*

कोरारा-02

सैदापुर सरैया-02

दीप्ति पुरवा-01

शिवपुरी-02

पुलिस लाइन-02

हाथीपुर-07

शास्त्री नगर-03

मुड़िया खेड़ा-01

श्याम नगर-01

मिश्राना-03

इमली चौराहा-02

शाहपुरा कोठी-05

लालपुर बैरियर-01

सुंदरपुरम पंजाबी कॉलोनी-01

सलेमपुर कोन-01

काशीराम कॉलोनी-01

गोकुलपुरी-01

स्वरूप नगर-05

संकटा देवी-02

नई बस्ती-01

बौथा मनोरा-01

सिंगानिया-01

हाथीपुर कोठार-02

बहादुर नगर-04

शिव कॉलोनी-02

ब्रज भवन गढ़ी रोड-01

थरवरन गंज-01

गोटिया बाग-01

कपूरथला-01

आवास विकास कॉलोनी-01

ललिता नगर फ़तेपुर सैधरी-01

जिला कारागार-11

दीप्ति पुरवा-01

सिकटिया-01तहसील पलिया : 12*

गोविंद नगर कॉलोनी-01

बिसेनपुरी-01

काकूपुरयान-01

वरबंडा-01

बीएचएल चीनी मिल पलिया-01

अहिरान द्वितीय-01

बाजार द्वितीय-01

गौरीफंटा-01

एसएसबी कैंप संपूर्णानगर-04


*तहसील मितौली : 11*

कस्ता कॉलोनी-05

खुरदा-01

ककहरा-05तहसील धौरहरा : 07*

नरेंद्र नगर-01

बंगाली कॉलोनी-01

लवेदपुर-01

होलागढ़-01

तेलियार-01

नैना पुर-01

सहवाजपुर-01तहसील गोला गोकरण नाथ : 04*

शेरपुर-01

सर्वोदय नगर-01

कुमारन टोला-01

तीरथ-01तहसील मोहम्मदी : 08*

कोर्ट परिसर-01

खेरिया जाट गोकन-02

बरैइचा-05*तहसील निघासन : 03*

रकेहटी-03वही 11 संक्रमित मरीजों की ट्रेसिंग चल रही है।अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 1482 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 797 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल 666 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 19 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।*

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...