Thursday, August 20, 2020

जिलाधिकारी ने दिलायी सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा

अखलाक अहमद खान

लखीमपुर खीरी । लाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को सद्भवाना दिवस प्रतिज्ञा दिलायी। उन्होंनें बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी जी की जयन्ती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसका विषय सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, सम्प्रदायिक सद्भाव को बढावा देना है। इस दौरान सभी ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेद-भाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा की। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...