Friday, August 28, 2020

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिली धौरहरा सांसद, सौंपा ₹5 लाख का चेक, परिवार की हर संभव मदद के लिए किया आश्वस्त


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। गुरुवार को मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर धौरहरा सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा ने थाना नीमगांव क्षेत्र अंतर्गत मृतक बालिका के परिजनों से मुलाकात कर ₹5 लाख की चेक आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। इस  दौरान धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों के साथ हुए अत्याचार उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश सरकार की अत्याचार उत्पीड़न योजना के अंतर्गत 04 लाख 12 हजार 500 रुपये की प्रथम किस्त आरटीजीएस के माध्यम से पीड़ित के पिता के खाते में अंतरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि विवेचना उपरांत द्वितीय किस्त भी 04 लाख 12 हजार 500 रुपये दी जायेगी। बताते चलें कि गत 25 अगस्त को थाना नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत धारा 302/376 के पंजीकृत बनाम अज्ञात के अभियोग में पुलिस ने तत्परता से विवेचना करते हुए सभी पहलुओं पर छानबीन की और खीरी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर पूरी घटना का पर्दाफाश करते हुए हुए अनावरण किया  और अभियुक्त दिलशाद पुत्र साजिद निवासी कस्बा बेहजम थाना नीमगांव खीरी को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...